Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डेल स्टेन ने तोड़ा कपिल देव का यह विश्व रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने गुरूवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर में खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेेने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाडी कपिल देव का रिकॉर्ड को तोड दिया है। साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने श्रीलंकाई खिलाडी ओशादा फर्नाडो को आउट करते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली।

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के 435 विकेट पूरे किए। उन्होंने इस मामले में कपिल देव को रिकॉर्ड तोड दिया है। कपिल देव के नाम 434 विकेट थे। तो वहीं डेल स्टेन से ही दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसाल परेरा को आउट कर स्टेन ने अपने विकेटों की संख्या 437 हो गई है।

गौरतलब है कि वे इसके साथ ही सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के स्टुअट ब्रॉड के साथ संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर आ गए है। स्टुअर्ट ब्रॉड के भी 437 विकेट है। स्टेन की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन पहली पारी में 44 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में चार विकेट पर 126 रन बनाए है। अब साउथ अफ्रीका की कुद बढ़त 170 रन की हो गई है।

साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होेने तक कप्तान फाफ डुप्लेसिस 25 रन और क्विंटन डि कॉक 15 रन बनाकर खेल रहे है। हालांकि वहीं श्रीलंका की पहली पारी महज 191 रन पर सिमट गई। डेल स्टेन ने 27वीं बार एक पारी में पांच विकेट हासिल नहीं कर पाए।