Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा:थाने से महज 50 मीटर दूर दबंग ने लहराई पिस्टल,खुलेआम घूम रहा आरोपी

एटा|

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री गुंडाराज को खत्म करने के कितने ही प्रयास क्यों ना कर लें लेकिन गुंडों और बदमाशों की गुंडई थमने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां एक व्यवसाई को मिठाई की दुकान पर मामूली सी बात को लेकर दबंग आरोपी ने पिस्टल निकाल कर व्यापारी पर तान दी | मामले में आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है|

अनमोल,पीड़ित व्यवसायी

थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई घटना

  • आपको बता दें,ये पूरा मामला थाना जैथरा के कस्बा में स्थित बृजवाशी मिष्ठान भंडार का है जो कि थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है यही नहीं ये दुकान थाने की दीवाल से लगा हुई है। इस मिठाई की दूकान पर नेहरू नगर निवासी रेडीमेड व्यवसायी अनमोल गुप्ता मिठाई लेने गए थे,तभी 1 सप्ताह पूर्व जिम में हुए मामूली विवाद को लेकर मिठाई की दुकान पर कहा सुनी हो गई|
  • कहासुनी के बाद आरोपी दबंग दिलीप यादव ने रेडीमेड कपडे के व्यवसायी अनमोल गुप्ता पर अपनी पिस्टल तान दी,लेकिन लोगों के बीच बचाव के बाद व्यवसायी की जान तो बच गयी लेकिन बड़ा सवाल है यूपी पुलिस पर है ? कि आखिर इस बदमाश को योगी की पुलिस का ख़ौफ़ क्यों  नही हैं?
  • इस बेख़ौफ़ दबंग बदमाश की दबंगई का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वही इस दबंग बदमाश दिलीप यादव के खिलाफ थाना जैथरा में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

                               

आरोपी है ग्राम प्रधान का गनर

  • आरोपी दिलीप यादव कसुलिया ग्राम प्रधान दिनेश यादव का है गनर बताया जा रहा है और लोगों की मानें तो ये कसुलिया ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान दिनेश यादव को भी व्यवसायी और लोग दबंग और गुंडा बता रहे है |
  • बताया जा रहा है आरोपी के पास जो पिस्टल है वो प्रधान की ही लायसेंसी पिस्टल है, जिससे व्यवसायी अनमोल गुप्ता पर हमला किया गया है|
  • इस पूरे मामले में खबर लिखे जाने तक बदमाश की अभी तक गिरफ्तारी भी नही कर पाई है और पीड़ित व्यवसायी ने अपनी व अपने परिवार की जान का खतरा बताया है। वही आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कस्बा के व्यवसायी में भारी आक्रोश व्याप्त है। और वही पुलिस अधिकारी अब आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।