Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बम और हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए 8 बदमाश

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

कोतवाली पलिया व थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र में विगत दिनों लगातार हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए पलिया व सम्पूर्णा नगर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम की मदद से लूट में शामिल आठ अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लूट की रकम, आठ बम, छह तमंचे, 15 जिन्दा कारतूस, चार खोखा व एक मोबाइल व तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई।

बम और हथियार के साथ रुपये भी हुए बरामद 

  • ये जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए दी|
  • बदमाशो के पास से  18 अगस्त को संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में चांद कुमार जैन के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना में लूटे गए 40 हजार रूपये में से 9,730 रुपए, 31 जुलाई को थाना पलिया के अंतर्गत निघासन रोड पर रपटा पुल पर सनी के साथ हुई लूट की घटना में लुटे 65 हजार में से 33,800 रुपए तथा जून माह में सिंगाही थाना क्षेत्र में पलिया के व्यापारी अमन से हुई 40 हजार की लूट में 22 सौ रूपये नगद व एक लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है

बदमाशो ने दिए कई घटनाओं को अंजाम

  • पकड़े गए अभियुक्तों ने लूट की तीनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम रंजीत सिंह पुत्र सुखबिंदर सिंह, कुलबन्त सिंह पुत्र करनैल सिंह, भजन सिंह पुत्र कृपाल सिंह, कुलबंत सिंह पुत्र इंदर सिंह व बलविंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासीगण ग्राम दलराजपुर, थाना सिंगाही, खीरी बताया है। अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग शाम 3:00 से 7:00 के मध्य बिना नंबर की मोटरसाइकिलों से बैग टांगे जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को तमंचा दिखाकर लूटते थे।
  • पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम कुलदीप पुत्र जरनैल सिंह, रामू पुत्र बालकिशन, जसविंदर पुत्र गुरदीप निवासीगण दलराजपुर थाना सिंगाही बताया है तथा मौके से फरार बदमाश का नाम बूटा सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी दलराजपुर थाना सिंगाही बताया है। पलिया व संपूर्णानगर पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
  • एक साथ कई लूट की घटनाओं का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने पलिया, संपूर्णानगर व स्वाट टीम को मिलाकर 10000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।