Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

येदुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना, कहा- उन्हे सबक मिल गया होगा

कर्नाटक में बीएस येदुरप्पा ने राज्य के 15वें सीएम के रूप में शपथ लेने के 55घंटे के बाद ही इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हे गुरुवार को शपथ दिलाई और बहुत साबित करने के लिए 15दिन का वक्त दे दिया था.वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 26घंटे के अंदर शनिवार की शाम चार बजे तक बुहमत साबित करने का आदेश दिया था. जो कि बीजेपी जुटाने में असफल रही.

राहुल ने साधा भाजपा पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा और कहा कि उम्मीद है कि उन्हें सबक मिल गया होगा कि संविधान, उच्च संस्थानों और देश की इच्छाशक्ति का अनादर नहीं किया जा सकता.

उन्होंने भाजपा को बहुमत जुटाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का पर्याप्त समय वजूभाई से दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और उन पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी स्वयं भ्रष्टाचार हैं.