Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीएम कमलनाथ के विधायक ने दी चेतावनी, आप नहीं लेंगे एक्शन तो मैं खुद देख लुंगा

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अभी बीते दिनों जहा नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है और उसे बहुमत साबित करना चाहिए। तो वहीं अब खुद कमलनाथ की पार्टी के ही विधायक ने उन्हें चेतावनी दे डाली है। दरअसल भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने ही मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनौती दी है।

मसूद ने सीएम कमलनाथ से दो टूक शब्दो में कहा है कि जल्द से जल्द मध्य प्रदेश के जेल डीजी को हटा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर डीजी को नहीं हटाया गया तो वह खुद देख लेंगे। दरअसल बताया जा रहा है कि आरिफ मसूद जेल में बंद खूंखार कैदियों को बाहरी खाद्य सामग्री दिलवाना चाहते हैं, जिसका जेल के डीजी संजय चौधरी ने विरोध किया है। जिसके बाद अब मसूद का गुस्सा भड़क गया है और उन्हें अपने ही मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है।

आरिफ ने कहा है कि सीएम कमलनाथ को फैसला लेना चाहिए और सरकार की घोषणा के बाद अधिकारी अंकुश से बाहर हैं, जेल डीजी संजय चौधरी बातों को टाल रहे हैं और शासन को गुमराह कर रहे हैं। आरिफ के मुताबिक डीजी बार-बार बोलते हैं कि शासन का नियम है लेकिन शासन का कोई नियम नहीं है। संजय चौधरी ने खुद ही सर्कुलर जारी कर दिया है।

आरिफ ने कहा है कि जेल मैन्युअल के हिसाब से ही खाद्य सामग्री बाहर से जाती है और वो जानी भी चाहिए। यही नहीं देश के सभी जेलों मे बाहर से खाद्य सामग्री जाती है। मसूद ने इसी बात का हवाला देते हुए जेल डीजी के खिलाफ कमलनाथ से शिकायत की है और उन्हें हटाने की मांग की है। ऐसा न करने पर उन्होंने खुद देख लेने की चेतावनी भी दी है।