Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केदारनाथ यात्रा पर गए पीएम मोदी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चुनाव आयोग से फिर की गई शिकायत

नई दिल्ली। लोकसबा चुनाव अब खत्म हो चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियों को अब केवल 23 मई का  ही इंतजार है, जब चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा। जिसके बाद यह सामने आएगा कि एक बार फिर से भाजपा केंद्र की सत्ता में अपनी सरकार बनाएगी या फिर गठबंधन और कांग्रेस कुछ उलटफेर करने में कामयाब होंगी। हालांकि इसके बीच एक बार फिर से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है।

दरअसल तेलुगू देशम पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम यात्रा के संदर्भ में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लकेर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है। तेदेपा ने आयोग को लिए एक पत्र में कहा है कि ‘प्रधानमंत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ के आधिकारिक दौरे पर गए हैं। इस आध्यात्मिक दौरे पर उनके सभी निजी गतिविधियों का लगातार प्रसारण किया गया, जो कि स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।’

वहीं तेदेपा के अलावा कांग्रेस सांसद ने भी चुनाव आयोग से इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने पीएम मोदी की केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम यात्रा पर मीडिया  कवरेज को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और आयोग से इस मामले पर सख्त एक्शन लेने का अनुरोध किया है।

बताते चलें कि इससे पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने भी पीएम मोदी की केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा में मीडिया को संबोधित किए जाने के बाबत चुनाव आयोग को रविवार को पत्र लिखकर शिकायत की थी। तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले को अनैतिक बताया था। साथ ही पार्टी ने मोदी की इस पवित्र तीर्थ स्थान की यात्रा को मिल रहे कवरेज को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।