Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

CM त्रिवेंद्र ने किया ऐसा काम, न होकर भी सबके बीच रहेगा उत्तराखंड का लाल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए फलोटा गांव के वीर सैनिक सूरज सिंह तोपाल की अंत्येष्टि के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने ऐसा काम किया जिसके बाद हर पल सूरज वहीं सबके बीच रहेगा।

 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए फलोटा गांव के वीर सैनिक सूरज सिंह तोपाल की अंत्येष्टि के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने ऐसा काम किया जिसके बाद हर पल सूरज वहीं सबके बीच रहेगा।

 

शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का गैरसैंण दौरा प्रस्तावित था। ऐसे में कर्णप्रयाग ब्लॉक के फलोटा गांव के सूरज सिंह तोपाल के शहीद होने की सूचना पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

 

शनिवार सुबह करीब 11 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गौचर हेलीपैड पहुंचे। साढ़े 11 बजे संगम घाट पर शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किए। करीब एक घंटे तक घाट पर रहने के बाद प्रेस से बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सूरज का बलिदान सबसे बड़ा बलिदान है।

 

शहीद के अंतिम संस्कार में 9 माउंटेन के बिग्रेडियर रोहित चौधरी, आर्टिलरी से कर्नल मनु शुक्ला, 10 जैक्लाई के मेजर सुहैल प्रह्लाद माडू, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, थराली के विधायक मगन लाल, कर्णप्रयाग के एसएस नेगी, पूर्व विधानसबा उपाध्यक्ष डॉ. एपी मैखुरी, 50 आरआर से नायब सूबेदार महेंद्र सिंह, सिपाही सुमन रावत, जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी कर्नल नवीन डबराल समेत कई अधिकारी शामिल रहे।