Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिका के आयात शुल्क बढाने पर चीने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

पेइचिंग। चीन और अमेरिका के बीच की तनातनी एक बार फिर से उभरकर सबके सामने आ गई है। दरअसल चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डेनाल्ड ट्रंप अगर 200 अरब डॉलर के सामान के आयात पर शुल्क बढ़ाते हैं। तो चीन भी उसके खिलाफ में जवाबी कार्रवाई करेगा। दुनिया के दो दिग्गज देशों के रिश्तों के बीच में यह तनाव ऐसे समय पर सामने आया है। जब दोनों प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक रिश्ते में तनाव खत्म करने क लिए आयोजित होने वाली 11वें दौर की बैठक से पहले आया है।

चीन के मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ‘अमेरिका की ओर से अगर 200 अरब डॉलर के सामान पर आयात शुल्क बढ़ाया जाता है, तो चीन इस पर गहरा खेद व्यक्त करेगा और अमेरिका के शुल्क संबंधी कदम उठाने के बाद वह जवाबी कार्रवाई करेगा। चीन के उप प्रधानमंत्री लियू हे और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर और अमेरिका के मंत्री स्टीव मेनुचिन के बीच वाशिंगटन में 9-10 मई को वार्ता प्रस्तावित है।

वहीं वार्ता से पहले ही डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चीन के 200 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर देगा। जिस पर अब चीन की ओर से भी कड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने संभवतः व्यापार युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत पूरी करने के वास्ते चीन पर दबाव बनाने के लक्ष्य के साथ यह बयान दिया है।