Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सोशल मीडिया और सेलिब्रिटीज़ की लुका छिपी

अपने फैन्स से से जुड़ने का डायरेक्ट रास्ता है सोशल मीडिया, और इस राह पर अक्सर हर सेलेब्रिटी आपको नज़र आ जाएगा। लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते है, एक अच्छा और एक बुरा…ठीक उसी तरह सोशल मीडिया पर रहने के भी अपने फायदे और नुकसान हैं। और कई बार हमारे स्टार्स इसके नुकसान से परेशान हो जाते हैं और सोशल मीडिया से कर लेते हैं तौबा! ऐसा ही कुछ हाल ही में अभिनेता फ़रहान अख्त़र ने भी किया।

हाल ही में फ़रहान ने सोशल साईट फेसबुक से अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया| लेकिन उनका पेज ‘फ़रहान अख्त़र लाइव’ अब भी एक्टिव है। 

वैसे सोशल मीडिया से तंग आकर बहुत सारे बॉलीवुड स्टार्स ने इससे तौबा की है, यह अलग बात है कि कुछ दिनों बाद उन्होंने यु-टर्न भी ले लिया ।


बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ भी कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोलर्स से परेशान हो गए थे और उन्होंने अचानक ट्वीटर पर एक्टिव रहना बंद कर दिया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद उन्होंने फिर से कमबैक भी किया। 


पिछले साल वरुण धवन ने भी ट्वीटर से ब्रेक लिया था। उन्होंने अपने इन्स्टा अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ यह बात शेयर की थी कि वो कुछ दिनों के लिए ट्वीटर छोड़ रहे हैं।


फैन्स और स्टार्स का ये रिलेशन इतना स्ट्रोंग होता है की सितारे पल पल की अपडेट सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स से शेयर करते रहते हैं | लेकिन मूड बदला नहीं कह दिया इस प्लेटफार्म को अलविदा ! इस लिस्ट में बॉलीवुड की परी यानि परिणीति चोपड़ा भी हैं परिणीता ने भी बीते साल ट्वीटर डीटोक्सिंग की थी। कुछ महीनों बाद परिणीति फिर से ट्वीटर पर आईं और आज भी एक्टिव हैं।


‘हिम्मतवाला’ और ‘हाउसफुल’ जैसे फ़िल्ममेकर साजिद ख़ान ने भी दिसम्बर 2017 को ट्वीटर को बाय कह दिया था। साजिद ने ट्वीट के ज़रिये यह बताया कि वो अपनी आनेवाली फ़िल्म ‘हाउसफुल 4’ की तैयारी कर रहे हैं और इसी वजह से वो ट्वीटर छोड़ रहे हैं।


ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर रोज तस्वीरें शेयर करने के लिए और रोज कुछ नया पोस्ट करने के लिए बिग बी ने भी इसी साल जनवरी में ट्वीटर को छोड़ देने की बात की थी। बच्चन साहब ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ट्वीटर ने उनके फॉलोवर्स को कम कर दिया है और वो इससे बहुत नाराज़ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शायद अब समय आ गया है कि यहां से निकला जाए। हालांकि, टेक्निकल एरर की वजह से ऐसा हुआ था और बच्चन साहब कहीं नहीं गए। 

इन सभी स्टार्स के अलावा कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अब तक सोशल मीडिया का यह लड्डू नहीं चखा है। इन स्टार्स ने लगातार अपने इंटरव्यूज़ में कहा है कि वो कभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं आना चाहते। आप तो जानते ही होंगे कि इस लिस्ट में शामिल है रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर ख़ान, सैफ अली ख़ान, कंगना रनौत और रानी मुखर्जी।

लेख साभार:अभिषेक