Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश: इनसेट सैटेलाइट की फोटो भी पुष्टि कर रही अब गर्मी और उमस से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है

उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बादलों का जमावड़ा लग चुका है। इनसेट सैटेलाइट की फोटो भी पुष्टि कर रही है। अब गर्मी और उमस से जल्द राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हवा में नमी पर्याप्त है। मानसूनी हवाएं लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय भी हो चुकी हैं। हल्का दबाव का क्षेत्र भी बना तो रिमझिम फुहारें पड़ना शुरू हो जाएंगी। वहीं बुधवार की दोपहर तक तापमान ज्यादा नहीं रहा। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस ही रहा। बावजूद इसके हवा में आद्रता का प्रतिशत 69 फीसदी होने की वजह से गर्मी महसूस ज्यादा हुई। वहीं, एक दिन पहले पड़ी हल्की फुहार के बाद तेज धूप और पुरवइया हवा ने उमस बढ़ा दी है। भोर तक तो हवा में ठंडक रही लेकिन उसके बाद धूप निकलते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया।

मौसम विभाग के अनुसार अच्छी बारिश के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तथा अन्य राज्यो में भी बारिश की संभावना है, आईएमडी ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है; 24 और 25 तारीख को उत्तर कर्नाटक; 22, 25 और 26 तारीख को गुजरात क्षेत्र; 22 जून को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है। इसने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत तक व उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी शनिवार और रविवार को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिमी हवा के प्रभाव से अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।