Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स में आई 121 अंक की गिरावट

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल  रही है। गिरावट के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 121.41 अंक यानि 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,748.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36.80 यानि 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,090.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान इंफोसिस के साथ आईटी और टेक क्षेत्र की अन्य कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार चार दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.78 अंक की बढ़त में 32,869.72 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 5.95 अंक की बढ़त में 10,127.75 अंक पर पहुंच गया। बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा कमजोर बनी रही, लेकिन इंफोसिस, एचडीएफीसी और हिंदुस्तान यूनिलिवर जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। 

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति से कंपनी के शेयर सेंसेक्स सर्वाधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़े। कंपनी ने गत शनिवार को सलिल एस. पारेख को इस पद पर नियुक्त करने की घोषणा की थी। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलिवर और एचडीएफसी के शेयर सवा प्रतिशत चढ़े। टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में भी एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। वहीं, कोल इंडिया के शेयर दो फीसदी से अधिक टूटे। मारुति सुजुकी और एशियन पेंट््स में एक प्रतिशत से अधिक गिरावट रही।