Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सिटिज़न जर्नलिस्ट:सुपर मार्केट में खुली नाली  में घुसी कार 

शिव कुमार दूबें/सुल्तानपुर|

  • जहां पर मुख्मयंत्री योगीआदित्यनाथ गड्ढा मुक्त सड़कों की बात कर रहें वही पर उनकी बातो पर पानी फिरता नजर आ रहा हैं। सुल्तानपुर नगर पालिका परिषद की प्रत्याशी रही बबिता जयसवाल जनता को लाली पाप देते हुए चुनावी वादे को पुरी इमानदारी सें सडकों वा गड्ढों नालीयों को दुरुस्त करने की बात वोट जितने के लिए वादे करती रही लेकिन जनता नें जब इनको नगरपालिका परिषद की कुर्सी पर बैठा दिया गया । तो चंद दिनो में जनता सें किए हुए वादे को भी भुल गयी। आज उसी का भुगतान जनता को करना पड़ रहा हैं।
  • पानी नही भरा हैं तब भी बिन बारिश कें नाली का होल खोल दिये जानें सें एक नया सवाल खडा किया गया है,की जिससे पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल आम जनता मौत कें मुह में धकेलने का काम कर रही हैं,क्या उन्हे इस बात को भी नही पता हैं की सुपर मार्केट में जनपद वा तहसील कें लोग इस मार्केट मे चौबीस घंटे आना जाना लगा रहता हैं,कब कौन इस बदबूदार नाली में गिर चोटील हो जाय क्या पता ? लेकिन अभी भी यदि नाली की बात करे तो यह सब विफल नजर आ रहा है।
  • कई जगह नालियाँ पटी पड़ी है, और नाली की सफाई भी नहीं हुई है। जो भविष्य में परेशानी का कारण बनता जा रहा हैं। आज जनपद कें सुपर मार्केट स्थिति गेट कें अंदर बने सुलभ सौचालय के पास बनें रोड पर बीचोबीच नाली का निर्माण करा दिया गया ताकी सौचालय का बदबूदार पानी नाली कें रास्ते सें बाहर निकल जाय लेकिन सुपर मार्केट में नाली का कार्य इस तरह किया गया हैं । बीचो बीच में नाली का मेन होल पालिका प्रषासन  कें कहनें सें खोल दिया गया हैं।नगर पालिका परिषद कार्यालय कें ठीक पीछे बनें  सुपर  मार्केट में दूर दूर सें लोग इलाज कराने वा मोबाइल खारीददारी करने कें लिए लोग आते जाते रहते हैं।
  • लेकिन वही बनें नाली कें होल बीच बीच में खुल जाने सें आने जाने वाले राह गीरो को मुसीबत का सामना करना पडता हैं। जब की इसी सुपर मार्केट में सपा कार्यालय वा भाजपा कार्यालय भी मौजूद हैं और तमाम बडें बडें बी जे पी कें नेता अपने आप को बडा नेता मानते हुए भी मार्केट में बनी  नाली का मेन होल खोल कर जनता को मौत कें मुहाँ में ठेलने का काम कर रहे हैं आज जैसे ही  एक इन्डिका कार मेन रास्ते सें सुपर मार्केट में प्रबेश किया वेसे ही रास्ते में बने नाली कें होल में धस गयी कार में बैठे सवार को भी काफी चोटे आई  मार्केट मे  मौजूद  डाक्टर एस एन बर्मा कें पैसेंट दिखानें ले जा रहें कार मैं बैठे लोगो को भी मामूली चोटे भी आई हैं। राहगीरों की मदद सें कार को बाहर निकाला गया|