Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, 48 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

10 बच्चों और 16 महिलाओं समेत 48 लोगों के लिये रविवार की सुबह काल बनकर आई. इन सभी की उत्तराखंड स्थित पौड़ी जिले के बमणसैंण-घुमाकोट संपर्क मार्ग पर बस हादसे में मौत हो गई. मृतकों में 11 लोग एक ही गांव के थे. बस मालिक और चालक भी हादसे में मारे गए.

48 लोगों की मौत

13 अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं. इसमें तीन की हालत नाजुक हैं. 28 सीटर बस में 61 यात्री ठूंस-ठूस कर भरे गए थे. सड़क जर्जर होने के कारण बस अनियत्रित होकर करीब ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा समाई. हादसे में घायल 12 यात्रियों को हल्द्वानी, रामनगर, ऋषिकेश और जौलीग्रांट स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीयअध्यक्ष अमित शाह ने ट्विट के जरीए धुमाकोट की दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है. इस भीषण हादसे से राज्य में हड़कंप मच गया है.