Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राहुल गांधी को विदेशी बताने पर बसपा सुप्रीमो ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कर दी छुट्टी

लोकसभा 2019 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. जहां एक ओर कांग्रेस विपक्ष को मोदी सरकार के खिलाफ लामबंध करने की कोशिश में लगी है. वहीं राहुल गांधी और सोनिया गांधी बसपा से भी बातचीत कर रही हैं.

बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया बयान

सोमवार को बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी भी अपनी मां सोनिया गांधी की तरह विदेशी हैं. राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि राहुल पिता की जगह मां पर गए. पिता देश के थे. उन पर जाते तो भला हो सकता था.

मायावती ने तत्काल पद से हटाया

ये खबर घंटे भर भी नहीं चली की बसपा सुप्रीमो मायावती को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी. मायावती ने जय प्रकाश सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से तत्काल हटा दिया है. उन्होंने कहा कि इनके द्वारा कही गई बातें उनकी अपनी निजी है बसपा की नहीं. यह बसपा की सोच के विरुद्ध है. आज हमारी पार्टी ने जयप्रकाश को राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया गया है. मैं मीडिया के माध्यम से चेतावनी देती हूं कि केवल बीएसपी की विचारधारा, सिद्धांत और सोच के बारे में ही अपनी बातें रखे.