Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

BSNL ने भी शुरु की अपनी 4G सेवा

जब से जियो आया है तब से टेलीकॉम सेक्टर मे अलग ही माहोल बन गया है ओर सभी दूरसंचार कम्पनियो ने अपने नए प्लान ऑफर करना शुरू कर दिया है और आज के समय में सभी टेलीकॉम कम्पनी 4G सेवा दे रही है और अब सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अभी 4G सेवा शुरू कर दी है.

BSNL ने अभी यह सेवा भारत के कुछ ही राज्यों में शुरू की है लेकिन कुछ समय बाद कम्पनी इसे अन्य राज्यों में भी लांच करने वाली है BSNL ने अभी अपनी 4G सेवा केरल में शुरू की है.

केरल में यह सेवा इडुक्की जिले के पांच स्थानों पर चालू कर दी गई हैं और अन्य शहर भी इससे जल्द जुड़ने वाले है केरल ऐसा पहला राज्य है जिसमे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने 4G सेवाएं शुरू की है.

4G

वैसे BSNL की 4G सेवाएं मौजूदा स्पेक्ट्रम के तहत ही मिलेंगी और 3G यूजर्स भी अपने फ़ोन पर 4G सेवा का फायदा ले सकते है BSNL के चीफ मैनेजर पीटी मैथ्यूज ने कहा कि इस साल के अंत तक केरल के अन्य जिलों में भी यह सेवा शुरू हो जाएगी.

BSNL की 4G सेवा का लोग परीक्षण भी कर रहे है जिसके मुताबिक कंपनी यूजर्स को 25.20 Mbps की डाउनलोड स्पीड और 5.36 Mbps की अपलोड स्पीड दे रही है वही कम्पनी ने एक नया प्लान 67 रुपये का जारी किया है जिसके तहत केरल में किसी भी BSNL लैंडलाइन नंबर पर अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल कर सकते हैं.