Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ब्राइडल फैशन : शादी के जोड़े के साथ खूब जचेंगी ऐसी ‘नथ’…

दुल्‍हन के श्रृंगार में नथ सबसे आकर्षक और अह्म मानी जाती है। हर दुल्‍हन को वहां के परिवेश और समुदाय के हिसाब से नथ पहनाई जाती है और ये आन-बान-शान की निशानी मानी जाती है। img_20161128022053

 आजकल दुल्‍हनें अपनी ड्रेस और ज्‍वैलरी को लेकर बहुत कंसर्न हो गई हैं। ऐसे में वह नथ भी पैर्टन और स्‍टाइल के हिसाब से पहनती हैं। मांगटीका और नेकलेस के अलावा, नथ भी श्रृंगार के दौरान बहुत महत्‍वपूर्ण होती है। नथ कई प्रकार की होती हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे। आइए जानते हैं नथों के प्रकार।
बंगाली स्‍टाइल की नथ अगर दुल्‍हन बांगली है तो उसे हल्‍के क्रॉफ्टवर्क वाले और चैन से जुड़ी हुई नथ को पहनना चाहिए। रिंग वाली नथ अगर आप बहुत सिम्‍पल सी नथ पहनना चाहती हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। ये काफी आकर्षक लेकिन सिम्‍पल है। जड़ाऊ नथ जड़ी हुई नथ शादी के दिन बेहद खास लुक देती है। आप इसे जड़े हुए लंहगे के साथ पहन सकती है।
मल्‍टीपल चेन वाली नोज़ रिंग तीन चैन वाली नथ को पहनकर देखिए, आपके चेहरे का लुक ही बदल जाएगा। यह एक ट्रेडीशनल लुक देता है और इसके साथ हैवी मांगटीका भी बहुत अच्‍छा लगता है। सिर्फ एक रिंग वाली नथ अगर आप बहुत हैवी गेटअप में नहीं है तो इस तरीके की नथ को पहन सकती हैं। शादी के छोटे कार्यक्रमों में भी इसे पहना जा सकता है। ब्रांज नोज़ रिंग राजस्‍थानी लुक देने के लिए आप ब्रांज नोज़ रिंग को पहन सकती है। यह प्‍योर गोल्‍ड शेड की होती है और हल्‍का सा डल लुक देती है। इसके साथ हैवी झुमका बहुत सुंदर लगते हैं।
मराठी स्‍टाइल की नथ कई लड़कियों को मराठी नथ बहुत सुंदर लगती है। यह सफेद रंग की होती है जिसमें पर्ल होते हैं। आप इसे भी अपनी शादी के दिन पहन सकती हैं। छोटी सी हूप नोज़ रिंग बड़ी सी नथ पहनने से अच्‍छा है कि आप छोटी सी ही नोज रिंग पहनें। यह पहनने और कैरी करने में आसान रहती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.