सनी लियोन ने कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वो एक बार फिर मां बनीं हैं। उन्होंने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों को गोद लिया है। सनी के दोनों बेटों के नाम नोआह और अशर हैं।इस तरह से सनी के अब तीन बच्चे हो गए,आपको बताते चलें कि सनी ने इससे पहले एक बच्ची निशा को गोद लिया था। सनी के ये दोनों बच्चे सरोगेसी से हुए तो पहली बेटी को सनी ने गोद लिया था.

सरोगेसी के ज़रिये दुनिया में आये स्टार किड की लिस्ट में अबराम खान का नाम सबसे ऊपर है। बता दें कि अबराम शाहरुख खान के तीसरे बच्चे हैं। अबराम का जन्म सरोगेसी के जरिए जून 2013 में हुआ था।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और किरण राव 2011 में सरोगेसी के जरिए माता-पिता बनें। मुंबई के एक अस्पताल में उनके बेटे आजाद का जन्म आईवीएफ तकनीक के जरिए ‘सरोगेट मदर’ की कोख से हुआ था।

जहाँ एक तरफ शाहरुख़ खान और आमिर खान जैसे बड़े सितारों ने सरोगेसी के ज़रिये पापा बनने की ख़ुशी हासिल की, वहीँ इंडस्ट्री के सुपरहिट फिल्म मेकर करण जौहर ने शादी ही नहीं की, लेकिन करण खुद को पापा बनने से रोक न सके, और सरोगेसी के जरिए 7 फरवरी 2017 को पिता बने। जुड़वां बच्चों में एक बेटा यश है और दूसरी बेटी का नाम रूही है। करण आए दिन सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

करण जौहर से पहले एक्टर तुषार कपूर भी सरोगेसी की बदौलत सिंगल फ़ादर बन चुके थे. बिना घर बसाये तुषार ने जून 2016 में सरोगेसी से अपने बेटे लक्ष्य के होने की घोषणा की थी.आज तुषार उन स्टार किड्स में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया में अक्सर नज़र आते रहते हैं.

लेख साभार:UC news tvabhishek