Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सल्लू मियां, व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से मांगी छूट

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मिली पांच साल की सजा के खिलाफ 7 मई को सुनवाई होनी थी. आज सलमान खान जोधपुर कोर्ट में पेश हुए. इस मामले में अगली सुनवाई 17जुलाई को होगी. सलमान ने कोर्ट से अगली सुनवाइयों के लिए व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट की मांग की है. सलमान के वकील ने महेश बोहरा ने अगली सुनवाइयों में सलमान को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट देने के लिए कोर्ट के समक्ष पेटिशन दायर किया है.

व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट की मांग

आपको बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में पिछले महीने अभिनेता सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके खिलाफ उन्होंने सेशन कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस याचिका पर सुनवाई सोमवार से शुरू हुई.

सेशन कोर्ट ने बीते सात अप्रैल को सलमान खान के खिलाफ सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी और 7मई को होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे. सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा और शेरखान भी जोधपुर पहुंचे हैं. सलमान एयरपोर्ट से सीधे ताज होटल पहुंचे.