Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बॉबी देओल : फिल्में चलेंगी, तो मैं मेनलीड हीरो भी बन जाऊंगा…

रेस 3 से शानदार कमबैक करने के बाद अब बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में दिखने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर और गानों ने दर्शकों को प्रभावित किया है, लिहाजा देओल परिवार फिल्म की बिजनेस को लेकर भी काफी सकारात्मक हैं।

बॉबी देओल इन दिनों पूरे जोरशोर से बॉलीवुड में फिर से कदम जमाने की जुगल में हैं। रेस 3, यमला पगला दीवाना फिर से और हाउसफुल 4.. तीन बड़ी फिल्मों के साथ वह दर्शकों के दिल फिर से अपने लिए जगह बनाना चाहते हैं। 

हाल ही में फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के प्रमोशन के दौरान फिल्मीबीट से बॉबी देओल से खास बातचीत की। जहां उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, मैंने उस वक्त कुछ गलत फिल्में भी साइन कर ली थीं, जिससे करियर दिशाहीन हो गया था। कुछ लोग ऐसे वक्त में खुद को संभाल लेते हैं। मैं नहीं संभाल पाया। मैंने खुद पर भी ध्यान देना बंद कर दिया। लिहाजा, सबने सोचा कि अब मुझे फिल्में नहीं करनी है। लेकिन मैंने खुद में बदलाव लाया है। 

‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में अपने किरदार के बारे में कुछ बताएं?

फिल्म में मेरा किरदार है दीवाना। हालांकि फिल्म में सभी किरदार थोड़ा यमला, थोड़ा पगला और थोड़ा दीवाना हैं। खैर, यह पंजाब के एक परिवार की कहानी है। जिनके घर में एक किराएदार 30 सालों से डेरा जमाए रहता है। किराएदार का किरदार मेरे पिता धर्मेंद्र निभा रहे हैं। फिल्म में वह वकील बने हैं। अचानक इनके लाइफ में एक ट्विस्ट आता है और यह पंजाबी परिवार गुजरात पहुंच जाता है। यही है फिल्म की कहानी।

फिल्म में आपने शोले की चर्चित सीन को भी निभाया है, कुछ अलग स्टाइल में। कैसा अनुभव रहा धर्मेंद्र जी के सामने ही वह सीन करना?

मजेदार रहा। फिल्म में एक स्कूटर भी है, जैसा उन्होंने शोले में चलाया था। दरअसल, फिल्म में कई सीन हैं जहां मैं शराबी की एक्टिंग करता हूं। इस फिल्म की शूटिंग में हमने काफी मस्ती की है। फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा जी का कैमियो भी है, जिसे आपलोग काफी एन्जॉन करने वाले हैं। शत्रुघ्न सिन्हा और मेरे पापा की कैमिस्ट्री गजब की है।

फिल्म का गाना राफ्ता राफ्ता हिट हो चुका है, रेखा जी के साथ स्क्रीन शेयर करना कैसा रहा?

इस गाने में कई स्टार्स ने कैमियो किया है। सलमान खान ने भी फिल्म में कैमियो किया है। बल्कि उन्होंने ही गाने में रेखा जी, सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा जी को जोड़ा है। यह सलमान का ही आइडिया था। रेखा जी के साथ काम करना तो ख्वाब सच होने जैसा था। वह अच्छी अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छी इंसान भी हैं।

खबर थी कि सलमान आपके साथ एक साउथ फिल्म की रीमेक बनाना चाहते हैं। इस खबर में कितनी सच्चाई है?

सलमान खान बहुत कुछ प्लान कर रहे हैं। वह लगातार मुझसे संपर्क में हैं। मेरी ट्रनिंग का भी ध्यान रखते हैं। जब भी हम मिलते हैं तो वो अपनी प्लानिंग मुझसे शेयर करते हैं। तो हां, कुछ करने की प्लानिंग तो चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कुछ शुरु होगा।

सोल्जर 2 को लेकर भी काफी रिपोर्ट आ रही हैं?

काश ये हो जाए। मैं उस वक्त की बजाए अभी ज्यादा सोल्जर लगता हूं। मैं अब्बास मस्तान के साथ जरूर काम करना चाहता हूं।