Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

BlackBerry ने भारत में लॉन्च KEY2 LE, जल्दी शुरू होगी सेल

नई दिल्ली: ब्लेकबेरी ने  आज भारत में Blackberry KEY2 LE लॉन्च किया।  भारत में इस स्मार्टफोन को 29,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इस फोन का अभी एक ही कलर में मिलेगा।
Blackberry KEY2 LE के स्पेसिफिकेशंस
यह फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर चलता है और इसके स्पेस बार पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 4.5-इंच IPS टच डिस्प्ले 1620×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है।
कैमरे की बात करें तो इसमें पहला कैमरा एफ/2.2 अपर्च के साथ 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि 22.5 घंटे तक फोन बंद नहीं होगा।