Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पश्चिम बंगाल में नहीं थम रहा हिंसा का दौर, एक और बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लंबे समय से चल रहा राजनीतिक हिंसा का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, देर रात यहां के उत्तर 24 परगना जिले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिन ने मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को दो लोगों को हिरासत में लिया।

बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कांकिनारा निवासी 30 वर्षीय चंदन शॉ की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच की जा रही है, मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शॉ भाजपा का सदस्य था, लेकिन प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या में कोई राजनीतिक या सांप्रदायिक संबंध नहीं पाया गया।

बदमाशों ने गोलियां बरसाईं और फेंके बम

उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के मताबिक, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाईं और शॉ को निशाना बनाते हुए बम फेंके, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी व्यक्तिगत कारण से उस पर हमला किया गया है।”

लंबे समय से बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा

आपको बता दें कि कांकिनारा लंबे समय से चुनाव संबंधी हिंसा का गवाह रहा है। मतदान के दौरान यहां भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसकी वजह से ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं थी। सिर्फ कांकिनारा ही राजनीतिक हिंसा का केंद्र नहीं हैं, पश्चिम बंगाल के कई शहर में बीते दिनों चुनावी हिंसा देखने को मिली थी, जहां मतदान के दौरान उपद्रवियों ने चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की।