Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोदी के चेहरे पर कर्नाटक का चुनाव लड़ेगी बीजेपी, 15 की जगह अब करेंगे 21 रैलियां

लोकसभा चुनाव 2014 से भाजपा नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ती और जीतती आ रही है.चाहे वो विधानसभा चुनाव हो या आम चुनाव, चेहरा बस एक हैं मोदी. और यह क्रम कर्नाटक विस चुनाव में भीजारी रहेगा. अभी तक जितने भी राज्यों में चुनाव हुए है उनमें सीएम पद के दावेदारों के सहारे कोई भी चुनाव नहीं लड़ा गया है. वो भले ही प्रचार में रहे, लेकिन नाम मोदी का ही रहा. मोदी ही अपनी पार्टी और स्टार प्रचारक के बाहुबली हैं. बाकी सब साइड एक्टर्स हैं.

15 की जगह अब 21 रैलियां करेंगे पीएम

इसलिये खबर है कि कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों की संख्या 15 से बढ़ाकर 21 कर दी गई है. शनिवार को ही मोदी चार जगहों पर रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. शनिवार को मोदी तुमकुर, गडग, शिमोगा और मंगलुरु में जनसभाओं को एड्रेस कर रहे हैं.रविवार को मोदी चित्रदुर्गा, रायचूर, जामखंडी और हुबली में रैली करेंगे. 9 मई को भी मोदी तीन रैलियों में अपनी पार्टी को जिताने का जोर लगाएंगे.

सीएम पद के उम्मीदवार के साथ मंच साझा नहीं किया

गौरतलब है कि कर्नाटक में सीएम पद के लिेए येदियुरप्पा का नाम आगे बढ़ाया गया है. लेकिन उन्होने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था. अब सियासी गणित कुछ ऐसा है कि बीजेपी ने येदियुरप्पा को सीएम पद का उम्मीादवार तो बना दिया लेकिन नरेंद्र मोदी उनके साथ मंच तक शेयर नहीं कर रहे. सिर्फ एक रैली ऐसी रही जहां मोदी ने येदियुरप्पा के साथ मंच साधा किया.

कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं शनिवार को कर्नाटक के तुमकुर में पीए मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कई सालों तक गरीब-गरीब चिल्लाती रही. लेकिन जब देश ने एक गरीब परिवार के व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुन लिया तो उसने ये कहना बंद कर लिया. इंदिरा गांधी के समय से लेकर कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए गरीबों को मूर्ख बना रही है. कांग्रेस एक झूठ बोलने वाली पार्टी है. वे एक बार फिर चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं. न तो उन्हें किसानों की चिंता है और न ही गरीबों की. लोग अब कांग्रेस से थक चुके हैं.
उन्होने कहा,”कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस के अनकहे गठबंधन को समझना चाहिए. वे लड़ते दिख तो रहे हैं लेकिन बेंगलुरु में जेडीएस, कांग्रेस के एक मेयर को समर्थन कर रही है.”

अब राहुल की मोदी को चुनौती

राहुल गांधी ने शनिवार को रेड्डी ब्रदर्स को टिकट देने पर सवाल उठाया. उन्होंने बाकायदा एक वीडियो जारी कर मोदी से करीब 3 सवाल पूछे. राहुल ने ट्वीट कर कहा, “प्रिय मोदीजी आप बोलते बहुत हैं, लेकिन समस्या ये है कि आपके काम आपके शब्दों से मेल नहीं खाते.” अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा कि इसे आप ‘कर्नाटक का मोस्टवांटेड’ सीरियल की तरह देख सकते हैं.