Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भाजपा विधायक की बेटी ने की दलित से शादी, जताया जान का खतरा, मिली सुरक्षा

 

बरेली । दलित युवक से चार जुलाई को मंदिर में विवाह करने वाली बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा (23) ने अपनी जान को खतरा बताया है। साक्षी और उसके पति अजितेश ने वीडियो वायरल कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। डीआईजी के आदेश पर एसएसपी ने नवदम्पति को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथी ही साक्षी के ससुराल में पुलिस पीकेट लगाई गई है।

बरेली जनपद बिथरी चैनपुर सीट से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने अनुसूचित जाति के युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। इसके बाद उसने अपने पिता, भाई और उनके मित्र से अपनी और पति के जान को खतरा बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसके साथ ही दो वीडियो वायरल कर बरेली पुलिस से सुरक्षा मांगी।

साक्षी ने वायरल वीडियो के माध्यम से अपने पिता से कहा है कि उसे चैन से रहने दिया जाए और वह चैन से राजनीति करें। इसके अलावा साक्षी ने बरेली के विधायक और सांसदों से अपने पिता की मदद नहीं करने के लिए कहा है। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता उसकी हत्या करना चाहते हैं।

उधर, विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने मीडिया के सामने व प्रेस रिलीज जारी की है। उनका कहना है कि बेटी बालिग है और उसको निर्णय लेने का अधिकार है। मेरे या मेरे परिवार की तरफ से किसी को धमकी नहीं दी गई है।

बरेली के डीआईजी आरके पांडेय ने बताया कि साक्षी मिश्रा की दलित युवक अजितेश कुमार से विवाह की सूचना वायरल वीडियो से मिली है। पांडेय ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि साक्षी और अजितेश को सुरक्षा दी जाए।

एसएसपी मुनिराज का कहना है कि साक्षी को सुरक्षा गार्ड देने का आदेश दिया गया है। नव दंपत्ति की लोकेशन मिलते ही सुरक्षा दी जाएगी। फिलहाल साक्षी के पति के घर पुलिस पिकेट लगाई गई है। उन्होंने कहा कि नव दंपति को डरने की जरूरत नहीं है, बरेली पुलिस उनकी सुरक्षा करेगी।

विधायक राजेश की बेटी ने चार जुलाई को प्रयागराज में एक मंदिर में अजितेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही विधायक की बेटी और अजितेश घर से गायब हैं। विधायक राजेश मिश्रा की बेटी ने वीडियो वायरल कर कहा कि दोनों ने घर से भागकर अपनी मर्जी से शादी की, लेकिन पिता व उनके दोस्त पीछे पड़े हुए हैं। वह जिस होटल में ठहरे हुए थे, वहां भी मारने के लिए लोग पहुंच गए थे। विधायक की बेटी ने पुलिस से मदद मांगी। इन दोनों का कहना है कि यदि विधायक के हाथ लग गए तो दोनों को मार दिया जाएगा।