Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

EC से बीजेपी की मांग- संवेदनशील घोषित हो बंगाल, राजीव कुमार चुनाव ड्यूटी से हटें

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। BJP की ओर से अपील की गई है कि पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित किया जाए और उसी के तहत चुनाव कराए जाएं।

बीजेपी का कहना है कि अगर ऐसे चुनाव होता है तभी निष्पक्ष चुनाव हो सकता है। बीजेपी ने चुनाव आयोग को कुछ अफसरों की लिस्ट दी है, पार्टी का दावा है कि ये अफसर टीएमसी कैडर के रूप में काम करते हैं।

केंद्रीय कैबिनेट ने चुनाव अधिसूचना को मंजूरी दे दी है। आज से नई लोकसभा गठन के लिए आधिकारिक कामकाज शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा भाजपा की मांग है कि कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता शामिल थे।

बता दें कि इस बार पश्चिम बंगाल में सीधी जंग बीजेपी बनाम टीएमसी होने जा रही है। बीजेपी का लक्ष्य है कि वो बंगाल में 20 से अधिक लोकसभा सीटें अपने नाम करे, ऐसे में वह आक्रामक रुख अपनाए हुए है।