Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मिशन 2019: 150 सांसदों का टिकट काट सकती है भाजपा, कई दिग्गज नेताओं पर भी छाया संकट

लोकसभा 2019 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. जहां एक ओर कांग्रेस विपक्ष को मोदी सरकार के खिलाफ लामबंध करने की कोशिश में लगी है. वहीं मोदी सरकार अपने सहयोगी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. वहीं इन सब के बीच खबरें आ रही हैं कि भाजपा अपने 150 सांसदों का टिकट काट सकती है. इस लिस्ट में काफी वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल हैं.

इन मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट

इस सूची में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उमा भारती, राधा मोहन सिंह, सुमित्रा महाजन, मुरली मनोहर जोशी, करिया मुंडा, शांता कुमार और बीसी खंडूडी के नाम शामिल हैं. इनके टिकट काटने के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं.मंत्री सुषमा स्वराज का टिकट बीमारी के नाम पर कटा जा सकता है. जबकि खबर के मुताबिक केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने खुद पार्टी से कहा है कि वो अगला चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.

लाल कृ्ष्ण आडवाणी पर कोई चर्चा नहीं

वहीं मुरली मनोहर जोशी, करिया मुंडा, शांता कुमार और बीसी खंडूरी के टिकट बढ़ती उम्र के नाम पर काटे जा सकते हैं. हालांकि लालकृष्ण आडवाणी अपवाद हैं उनका टिकट काटा जाएगा या नहीं अभी इस बात का कोई जिक्र नहीं है. पटना से शत्रुघ्न सिन्हा, दरभंगा को कीर्ति आजाद का टिकट भी काटा जा सकता है.

भाजपा युवाओं को दे रही है तरजीह

बता दें कि इस सूची में आधा दर्जन युवा मंत्री हो सकते हैं. अभी भाजपा के पास राजस्थान में 25 सीटें, हिमाचल में 4, दिल्ली में 7, उत्तर प्रदेश में 80 सीटों में से 71, छत्तीसगढ़ में 11 में से 10, मध्य प्रदेश में 29 में से 27 सीटें हैं. भाजपा को डर है कि इन राज्यों में पार्टी की सीटें आधी हो सकती हैं. यही कारण है की भाजपा 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव कर रही है.