Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फ्लिप्कार्ट से बिन्नी बंसल का आश्चर्यजनक तरीके से इस्तीफ़ा

बिजनेस डेस्क|

बिन्नी बंसल के फ्लिपकार्ट के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद से आश्चर्यजनक तरीके से इस्तीफा देने के एक दिन बाद कंपनी के विभिन्न विभागों के मुखिया कर्मचारियों में उत्पन्न चिंताओं और उनके मन में उठ रहे सवालों को दूर करने के लिये लगातार उनके संपर्क में हैं.

  • बिन्नी बंसल ने व्यक्तिगत कदाचार के आरोपों में कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था. फ्लिपकार्ट की पैतृक कंपनी वॉलमार्ट ने मंगलवार को बयान जारी करके इसकी जानकारी दी थी.
  • विभिन्न सूत्रों के अनुसार, यह दूसरी बार है जब बंसल के खिलाफ इस तरह का मामला सामने आया है. पहला मामला तीन साल पहले सामने आया था. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उस समय उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई थी.
  • सूत्रों ने कहा कि इस वर्ष जुलाई में शिकायतकर्ता ने वॉलमार्ट का रुख किया था, जिसके बाद जांच शुरू की गयी थी. उन्होंने कहा कि वॉलमार्ट इस बात से परेशान है कि सौदे के दौरान उसे इस घटना के बारे में सूचित नहीं किया गया था.
  • कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में बंसल ने लिखा, “कुछ समय से मैं फ्लिपकार्ट समूह में परिचालन संबंधी पद से हटने के सही समय के बारे में विचार कर रहा था. मेरी योजना मौजूदा भूमिका में कुछ और तिमाहियों तक काम करने की थी, ताकि वॉलमार्ट के साथ समझौता आसानी से निपट जाए. हालांकि, मेरा पद छोड़ने का फैसला हाल में घटी घटनाओं के बाद निजी तौर पर लिया गया है.”
newssource:न्यूज़18