Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिल गेट्स का Success मन्त्र, जिसे जान आप भी बन जांएगे करोड़पति …

सपने देखना एक बात लेकिन उन्हें पूरा करना बेहद मुश्किल बात होती है… अक्सर ऐसे में लोग ये बात समझ नहीं पाते की अमीर बनने के लिए के सही है क्या गलत… यहाँ तक की लोग ऐसे भी होतें है जो सफलता की चाह में गलत दिशा इख्तियार कर लेते हैं…

लेकिन आज हम आपको सामने एक ऐसी शख्सियत लाए हैं जो खुद तो विश्व का सबसे अमीर इंसान है ही साथ ही वह दूसरो को कैसे अमीर बने की नसीहत भी देतें हैं…

जी हाँ दोस्तों  दरअसल हम बात कर रहे हैं उस इंसान की जो अब तक विश्व में सबसे लम्बे समय तक सबसे अमीर इंसान रहा है. उनका नाम है बिल गेट्स, सन 1975 में अपने एक साथी पाल एलन के साथ विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को खड़ा किया था.

बिल गेट्स को कंप्यूटर की नीव या यू कह लीजिए की क्रांति श्रेणी के उद्यमी माना जाता है.

फ़ॉर्ब्स की सूची में बने रहे पहले स्थान पर 

बिल गेट्स 32 वर्ष से भी कम उम्र में विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे. यहाँ तक की वह फ़ॉर्ब्स की सूची में कई वर्षो तक पहले स्थान पर बने रहे. 1987 में अरबपति बनने के बाद बिल गेट्स को पीछे छोड़ पाना किसी भी बिजनेसमैन के लिए नामुमकिन था.

आपको बात दें, 2017 में बिल गेट्स ने दुनिया में सबसे बड़ी रकम दान कि, यह राशि थी ४० अरब डॉलर यानी लगभग 1760 अरब रुपए थी. बेल गेट्स 75 वर्ष की उम्र में भी अपनी कंपनी खुद संभाल रहे हैं. बता दे की साल2010 में बिल गेट्स की कंपनी ने 63 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था जिसमें उन्हें 19 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ था.

अगर आप भी इनकी तरह सक्सेज पाना चाहतें हैं  तो आइए जरा सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स के प्रभावपूर्ण नियमों पर एक नजर डालें जिनके जरिए वह बताते हैं अपने इतना कामयाब और अमीर होने का राज –

बिल गेट्स की सफलता के राज़ 

  1. सफलता की खुशी मनाना अच्छा है पर उससे ज्यादा जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना.
  2. ‘अगर मैं पहले से कोई अंतिम लक्ष्य बना के चलता तो क्या आपको नहीं लगता है कि मैं उसे सालों पहले पूरा कर चुका होता’
  3. चाहे तो वो गूगल हो या एपल या फ्री सोफ्टवेयर, हमारे कुछ शानदार प्रतिस्पर्धी हैं, जो हमे हमेशा चौकन्ना रखते हैं.
  4. बडी जीत के लिए आपको कभी-कभी बड़े जोखिम उठाने पडते हैं.
  5. हमे ऐसे लोगों की जरूरत है, जो हमारी बुराइयां बता सके जिससे हम सुधर सके.