Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर-खीरी: पुलिस के हांथ लगी बड़ी कामयाबी, 3726 लीटर अवैध शराब के साथ 2 लोगों की हुई गिरफ्तारी

जिले में एक बार फिर अवैध शराब की खरीद-फरोख्त का खुलासा हुआ। मोहम्मदी पुलिस ने हरियाणा से लाई जा रही 3726 लीटर शराब पककड़ ली। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जबकि चार लोग भाग निकले। शराब गैस चूल्हों के 77 गत्तों की आड़ में पेटियों में रखी थी। पकड़ी गई शराब की कीमत 16 लाख रुपए है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर अपराधियों को जेल भेज दिया। वहीं वांछितों की तलाश जारी है।

जानिए क्या है पूरा मामला 

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान नवागत एसपी पूनम ने बताया कि 2 दिसम्बर को प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी डीके सिंह को सूचना मिली कि एक ट्रक सं.-एचआर63बी-4326 से अवैध शराब ग्राम असौवा ले जाई जाएगी। इस सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ने दलबल के साथ असौवा मोड़ से करीब 50 मीटर दूरी पर गाड़ाबंदी कर दी। जैसे ही ट्रक आता दिखाई दिया पुलिस सामने आ गई। इससे ट्रक में सवार लोग कूद कर भागने लगे।

पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए दो लोगों को पकड़ लिया। शेष भागने में कामयाब रहे। ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को गैस चूल्हों के 77 गत्तों की आड़ में रखी 414 अवैध देशी शराब की पेटी बरामद हुईं। इन पेटियों में 200-200 मिली लीटर शराब से भरी 18630 शीशियां रखीं थीं। रैपर पर फाइटर पर सर शादी लाल डिस्टलरी एण्ड केमिकल्स वर्क ए यूनिट आफ एस.बी.पी. इन्डस्ट्रीज लिमि. मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर लिखा था।

पकड़े गए लोग पूछताछ के दौरान शराब के संबंध में कोई भी वैध प्रपत्र नहीं दिखा सके। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम पीयूष गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी रामपुर मिश्र, थाना मोहम्मदी-खीरी व सौरभ राठौर पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा, थाना मोहम्मदी-खीरी बताया। वहीं फरार साथियों की पहचान राजीव सिंह पुत्र सुरेश निवासी असौवा, थाना मोहम्मदी-खीरी, सचिन गुप्ता पुत्र कमलेश्वर निवासी भाटन टोला, थाना सदर, जिला शाहजहांपुर, ट्रक मालिक मंदीप कुमार निवासी ग्राम जौरसी कलां, पेहोआ, कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में की। हालांकि ट्रक चालक का नाम व पता की जानकारी नहीं हो सकी।
खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी डीके सिंह के साथ उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव, कांस्टेबल श्याम सिंह, दिलीप कुमार, जैनेंद्र शर्मा, राजेश सिंह, राहुल गिरि, आबकारी निरीक्षक मोहम्मदी वाणी विनायक मिश्र व कांस्टेबल दीपक कुमार सहित तमाम लोग शामिल रहे।