Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भोजपुरी स्टार निरहुआ ने दी पत्रकार शशिकांत सिंह को जान से मारने की धमकी,दर्ज हुई FIR

मुंबई| अपनी फिल्म बॉर्डर की सफलता से उत्साहित भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पत्रकार शशिकांत को अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी तक दे डाली|

उनका यह अॉडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे खुद को पत्रकार कहने वाले शशिकांत  सिंह को गाली दे रहे हैं। जब उनसे बताया जाता है कि ये रिकॉर्ड हो रहा है, इस तरह की गालियां तो मत दीजिए। लेकिन वो तब भी चुप नहीं होते, अश्लील गालियों की झड़ी लगा देते हैं और कहते हैं कि करो रिकॉर्डिंग, मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं यहाँ तक कि वो जान से मारने की धमकी तक दे डालते हैं.

क्या है मामला ?

आपको बता दें कि शशिकांत सिंह एक पत्रकार तो हैं ही, ‘चैंबर आफ फिल्म जर्नलिस्ट’ (सीएफजे) के सदस्य होने के अलावा सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहते हैं। इस नाते निरहुआ की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘बॅार्डर’ के बारे में जब प्रचारित किया जा रहा था कि इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ को पछाड़ दिया है, इसको लेकर अपने फेसबुक के अपने पेज पर ‘बॅार्डर’ का पूरा आंकड़ा प्रस्तुत किया।
इस बात को लेकर निरहुआ ने शशिकांत सिंह को फोन करके जमकर गालियां दी हैं, साथ ही मुंबई आकर उनका टुकड़ा-टुकड़ा करने और घर में घुस कर जान से मारने की धमकी भी दी है ! हालांकि शशिकांत सिंह ने इस दौरान निरहुआ को समझाने की बहुत कोशिश की कि आप अपना पक्ष रखिए, मैं उसे भी सार्वजनिक कर दूंगा। यही नहीं, शशिकांत सिंह ने निरहुआ को बातचीत की शुरुआत में ही आगाह कर दिया था कि मोबाइल में रिकॅार्डिंग हो रही है|
ऑडियो हो रहा वायरल

अब यह खबर और उसका अॉडियों चारों तरफ फैल गया तो निरहुआ ने सोशल मीडिया पर फैली खबर के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्वीकारा की उन्होंने शशिकांत सिंह को गाली दी। लेकिन शशिकांत सिंह पत्रकार को नही बल्कि पीआरओ को गाली दी ।

पत्रकार नहीं PRO को दी गाली

निरहुआ ने बताया कि पिछले दो साल से पीआरओ शशिकांत सिंह फेसबुक पर अनाप शनाप लिख रहा था । उन्हें कई बार समझाया भी गया लेकिन उन्होंने लिखना नही छोड़ा। अब जबकि उनकी होम प्रोडक्शन की फ़िल्म बॉर्डर रिलीज हुई और जबरदस्त हिट हुई तो शशिकांत सिंह और उनके कुछ सहयोगियों ने फ़िल्म को फ्लॉप और अश्लील कहना शुरू कर दिया जबकि सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को यू ए सर्टिफिकेट दिया है ।

निरहुआ  ने कहा कि शशिकांत साजिश के तहत मेरे पीछे पड़े हैं। कई लोग हैं, जो जान-बूझकर उनके माध्यम से मुझे परेशान कर रहे हैं। लेकिन मेरे पीछे भोजपुरी इंडस्ट्री का समर्थन है। फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए मैंने काफी मेहनत की थी। लेकिन ये गलत बातें फैला रहे हैं।

पुलिस में हो चुकी है शिकायत

आपको बता दें कि निरहुआ ने भी शशिकांत सिंह के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मेन्टल हैरेसमेंट और मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है । उधर निरहुआ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही है|