Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बन गया भगवान हनुमान का जाति प्रमाण पत्र, पता संकट मोचन मंदिर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित कहने के बाद अब उनके जाति प्रणाम पत्र की मांग भी उठने लगी है। ताजा मामला भगवान् शिव की नगरी वाराणसी का है। यहां शुक्रवार को शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर बजरंग बली का जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग उठाई। हनुमान जी का पता संकट मोचन मंदिर बताया गया।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा की अगुवाई में शुक्रवार सुबह तमाम लोग जिला मुख्यालय पहुंच गए। लोगों ने यहां बजरंगबली के जाति प्रमाण पत्र का आवेदन फार्म भरा और सरकार के विरोध में नारे लगाए। आवेदन काशी के संकट मोचन मंदिर के नाम से भरा गया था। हनुमान जी को दलित बताकर उन्हें आरक्षण देने की मांग उठाई गयी। पिता का नाम महराज केशरी और माँ अंजनी देवी लिखा गया। नेता हरीश मिश्रा ने कहा कि, सूबे के मुखिया ने जब हनुमान जी को जाति विशेष में बात दिया है तो अब उनका प्रमाण पत्र भी जारी करवा दें। हालांकि कार्यकर्ताओं ने यह आवेदन कहीं जमा नहीं किया। प्रदर्शन के बाद लोग जिला मुख्यालय से लौट गए।

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करते समय एक सभा को संबोधित करते हुए हनुमान जी को दलित और वंचित बताया था इसके बाद से ही इस बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है।