Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दुनिया की सबसे खबसूरत हसीनाएं, जिन्होंने क्रिकेट में बल्ले के जोर पर जीती दुनिया

जब सुंदरता और क्रिकेट का मिलन हो तो खेल का आकर्षक होना स्‍वाभाविक है। हम यह कहने से बिलकुल भी नहीं हिचक सकते कि क्रिकेट में सुंदरता के कारण चार चांद लग गए। ग्‍लैमरस और सुंदर होने में फर्क है। मगर ग्‍लैमर, सुंदरता और मशहूर होने का मिश्रण हो तो इससे व्‍यक्ति के मायने बढ़ जाते हैं।

जहां पुरुष अपनी स्‍टाइल, पहनावे और क्रिकेट शैली से खेल प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं, वो निश्चित ही महिलाओं के करीब भी नहीं फटकते बशर्ते बात अदाओं की हो।

क्रिकेट जगत भी खूबसूरत महिलाओं को पाने में भाग्‍यशाली रहा। इन खूबसूरत हसीनाएं जिनकी बदौलत जेंटलमैन गेम नाम राजामताज भी हो गया है।

एलिसा पेरी

जो मारिया शारापोवा टेनिस के‍ लिए हैं, वही एलिसा पैरी क्रिकेट के लिए हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुंदर, ग्‍लैमरस और अमीर सदस्‍य विश्‍व में मशहूर है और उनका करियर रिकॉर्ड भी प्रभावी है। जब एलिसा सिर्फ 16 साल की थी तब उनके पास क्रिकेट और फुटबॉल में से किसी एक खेल को चुनने का मौका था।

वह तो पहली ऐसी ऑस्‍ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बनी जो क्रिकेट और फुटबॉल टीम की तरफ से विश्‍व कप में खेली। 2010 वर्ल्‍ड टी-20 के फाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उन्‍होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। इसकी बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने मुकाबला तीन रन से जीता और एलिसा पैरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मेघान मोइरा ‘मेग’ लेनिंग

सिंगापुर में जन्‍मी मेघनन ने जनवरी 2011 में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने वन-डे क्रिकेट का आगाज किया। ओपनर बल्‍लेबाज मौजूदा ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तान हैं। उन्‍होंने अपने दूसरे वन-डे में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा था। लेनिंग ने 148 गेंदों में 103 रन की पारी खेली थी।

2012 वर्ल्‍ड टी-20 के दौरान लेनिंग पहली ऐसी महिला बनी जिन्‍होंने लगातार पांच पारियों में 30 से अधिक रन की पारी खेली। शानदार स्‍ट्रोक और बेहतरीन खेल की बदौलत मेग को विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाडि़यों की सूची में शामिल किया जाना तय है।

कैथरिन ब्रंट

जब हम 2006-2010 के प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों के बारे में बात करते है तो सबसे पहले इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम की कैथरिन ब्रंट का नाम ही सामने आता है। ब्रंट एक तेज गेंदबाज है और अपने अनोखे गेंदबाजी एक्‍शन के कारण वह प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है। क्रिकेट जगत की सबसे खूबसूरत खिलाडि़यों में से एक कैथरिन के लुक्‍स के कई दीवाने है।

2009 ट्वेंटी-20 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स पर कैथरिन को वुमन ऑफ द मैच चुना गया था। उन्‍होंने अपने शुरुआती स्‍पैल में चार ओवर किए और सिर्फ 6 रन देकर तीन विकेट चटकाए।