Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में खेलेगी 2 टी-20 और 5 वनडे, देखें पूरा कार्यक्रम

बीसीसीआई ने ऑस्‍ट्रेलिया टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह दौरा 24 फरवरी से प्रारंभ होगा और इसमें ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को भारत में दो टी20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं। सीरीज के अंतर्गत दोनों टी20 मुकाबले बेंगलुरू और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे जबकि वनडे मैच हैदराबाद, नागपुर, रांची, मोहाली और दिल्‍ली में होंगे। फरवरी-मार्च में होने वाली इस टी-20 और वनडे सीरीज के दौरान देश की राजधानी दिल्ली को पांचवें वनडे मैच की मेजबानी मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को इस सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की। सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी को होगी और समापन 13 मार्च को होगा।

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी के मुताबिक सीरीज में दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेले जाने हैं। टी-20 मैच 24 और 27 फरवरी को होंगे जबकि वनडे मैच हैदराबाद (2 मार्च), नागपुर (5 मार्च), रांची (8 मार्च), मोहाली (10 मार्च) और दिल्ली (13 मार्च) को होंगे। बीसीसीआई के मुताबिक टी-20 मुकाबले शाम सात बजे से खेले जाएंगे जबकि वनडे मुकाबले एक बजे से खेले जाएंगे।

बता दें कि इस समय भारतीय टीम इस समय ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज खेल रही है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरा वनडे 15 जनवरी को एडिलेड और तीसरा 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाना है। भारतीय टीम को इसके बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है।