Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

EC का बड़ा फैसला, आम चुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगा मतदान

ढाका। बांग्लादेश निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम चुनाव की मतदान तिथि 23 दिसंबर से स्थगति कर 30 दिसंबर कर दी है। आयोग ने नए विपक्षी गठबंधन जातीय ओकाया फ्रंट और अन्य पार्टियों द्वारा किए गए स्थगन के बाद यह फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त के.एम. नुरुल हुदा ने ढाका में इसकी घोषणा की।

एक दिन पहले ही खलीदा जिया की अगुवाई वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने आम चुनाव में उतरने का फैसला किया था और अब इस चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। बीएनपी नवगठित विपक्षी गठबंधन नेशनल यूनिटी फ्रंट (एनयूएफ) का हिस्सा है। ऐसे में गठबंधन पार्टी ने एक माह तक इस चुनाव को टालने की मांग भी की है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त हुदा ने कहा कि चुनाव आयोग ने बीएनपी द्वारा इस चुनाव में हिस्सा लेने के फैसले का स्वागत किया था। इससे पहले बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा था कि उन्होंने सरकार से चुनाव में सभी के लिए बराबरी के अवसर सुनिश्चित करने की गुजारिश की थी।

हुदा ने कहा कि चुनाव आयोग अब आम चुनाव के लिए 28 नवंबर तक नामांकन स्वीकार करेगा। उन्होंने कहा कि बीएनपी और ओकाया फ्रंट ने कहा था कि वे इस चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं। चुनाव आयुक्त ने इस मामले की चर्चा की जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

मामले को लेकर प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग (एएल) और विपक्षी जातीय पार्टी ने कहा कि उन्हें चुनाव आयोग कार्यक्रम में हुए परिवर्तन से कोई आपत्ति नहीं है।