Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा के रामपुर में बन्दरो के आतंक से बिजली के लठ्ठों में उतरा करेंट, क्षेत्र में फैली सनसनी…

जनपद एटा के कस्बा राजा के रामपुर में बन्दरो के आतंक से एक बार फिर बिजली के खम्बों पर करेंट उतरने से बाल, बाल बची छात्रों और रास्ता गीर लोगों की जान, बच्चे स्कूल जाने से लगता मासूमों बच्चों को डर।

बिजली विभाग की लापरवाही से 6 माह के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा लोगो की जा चुकी है जानें, आखिर कब नगरपालिका और बिजली विभाग देगा इस पर ध्यान।

ये पूरा मामला

थाना राजा के रामपुर कस्बा का है जहाँ कही आवारा गाय तो कही पर बन्दरो का आतंक है, मानो इन बन्दरो के आतंक से जनता भयभीत और भारी त्रस्त है, कई लोग इन बंदरों के आतंक से इस कस्बे में काल के गाल में समा चुके है। लेकिन ये लापरवाह वन विभाग भी अपनी आँखें मूदकर कर बैठा हुआ है। राजा का रामपुर में बिजली के तारों के साथ झूलते हुए बंदर आये दिन लठ्ठों पर करेंट प्रवाहित कर देते है, जिससे कही पशु तो कही कुत्ते व इंसान भी चपेट में आकर कई लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई।

ऐसा ही मामला आज सदर बाजार में सामने आया जहा भीड़ भाड़ वाले इलाके में एक लठ्ठे से करेंट नीचे उतर आया और स्कूल आने जाने वाले मासूम छात्र, छात्राएं करेंट की दहशत में डरते डरते निकलते दिखे, वही लोगों की माने तो इस कस्बे में कई लोगो व पशुओ की भी इस बिजली करेंट से मौत हो चुकी है,और आज एक कुत्ता भी करेंट की चपेट में आ गया।

लठ्ठे में करेंट उतरने की खबर पूरे बाजार में आग की तरह फैल गयी, और लोग करेंट के लट्ठे से बचते हुए निकलते दिखे। काफी देर बाद स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुचे बिजली विभाग के कर्मचारीयों ने बिजली को कटवा कर लट्ठे में उतरे हुए करेंट को सही किया, तब लोगो ने राहत की सांस ली।