Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ATM से पैसे निकालते समय न करें ये 5 गलतियां, कभी भी लगा सकती हैं लाखों का चूना

आज हम सब लोग टेक्नोलॉजी के दौर में जी रहे है. जहां पर हर एक काम बस एक क्लिक के दम पर हो जाता है. पहले जमाने में लोग बैंक के चक्कर लगाते थे पैसे निकालने और जमा करने के लिये वहीं अब एटीएम कार्ड ने इस समस्या को हल कर दिया है, लेकिन इससे फ्रॉड ज्यादा बढ़ गये हैं.  लेकिन आप कुछ सावधानियां बरतते हैं तो बच सकते हैं…

एटीएम पिन

Withdraw money from ATM machine

सबसे पहले इस बात को ध्यान में रखें कि आप जिस एटीएम के अंदर पैसा निकालने गए हैं, वहां कोई दूसरा है तो नहीं. अगर एटीएम के अंदर आपके अलावा कोई दूसरा मौजूद है तो पिन ना डालें और पैसा ना निकालें. दूसरे शख्स को बाहर जाने को कहिए और कुछ ही संदेह होता है तो एटीएम से बाहर आ जाएं.

कैमरे को चेक करें

एटीएम से पैसा निकालते समय चारों और सरसरी निगाह से देख लें कि कोई छिपा हुआ कैमरा तो नहीं लगा है. इसके अलावा कार्ड डालने वाले स्लॉट में आपको कुछ संदिग्ध दिखता है तो सावधान हो जाएं. चोर उसके अंदर भी कार्ड को पढ़ने वाली चिप लगा देते हैं.

अच्छे दिखने वालों के चक्कर में ना पड़ें

एटीएम के पास अक्सर आपको कुछ लोग मिल जाएंगे जो दिखने में काफी स्मार्ट होते हैं और यही लोग आपको चूना लगाते हैं. ऐसे लोग आपसे कई तरह की बातें करेंगे और बातों ही बातों में आपके एटीएम कार्ड से कार्ड रीडर के जरिए पूरा डिटेल निकाल लेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा.

हाथ से ढंककर पिन डालें

जब भी पैसा निकालने के लिए एटीएम में पिन डालें तो हाथ से ढंक लें, चाहे आपके आसपास कोई हो या ना हो. कई बार हिडेन कैमरे की मदद से आपका पिन चोरी किया जाता है. साथ ही एटीएम मशीन के जितना करीब हो सके, उतना करीब खड़े हों.

जाने से पहले कैंसिल बटन जरूर दबाएं

पैसे निकालने के बाद किसी भी सूरत में कैंसिल बटन दबाए बिना एटीएम से बाहर ना निकलें. एटीएम से बाहर तबतक ना निकलें जब तक स्क्रीन पर वेलकम लिखकर ना आए और एटीएम कार्ड स्लॉट में लाइट बार-बार ना जले.