Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लॉन्च हो गया भारत का पहला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वाला स्कूटर

दिन प्रतिदिन भारत ऑटोमोबाइल का एक बड़ा बाजार बनता जा रहा है. यहां पर आए दिन देश-विदेश से नई टेक्नोलॉजी की गाड़ियां लॉन्च होती रहती है. आज भारत की ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से उन्हे गाड़िया मुहैया करा रही हैं. इसी क्रम में बेंगलुरु की ऑटोमोबाइल स्टार्टअप कंपनी अथर एनर्जी (Ather Energy) अपना पहला ई-स्कूटर Ather S340 लॉन्च कर दिया है. इसमें एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी.खबरों के मुताबिक इस ई-स्कूटर की बैटरी लाइफ 50,000 किलोमीटर तक बताई जा रही है और इसकी कीमत 1 से 1.5 लाख रुपए हो सकती है.

ई-स्कूटर Ather S340 फीचर्स

इस स्कूटर में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. ये टचस्क्रीन के साथ आएगा, जो पूरी तरह वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होगा.

इसमें पुश नेविगेशन, पार्किंग असिस्ट सिस्टम, वाटरप्रूफ चार्जर, मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स भी होंगे.स्कूटर में S340 में लिथियम-आयन बैटरी जी जाएगी. जिसे फुल चार्ज करने के बाद 60 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है.
इसे 50 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकेगा. स्कूटर की टॉप स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.