Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बांग्लादेश ने भारत को हरा एशिया कप पर किया कब्ज़ा, 14 साल में पहली बार फाइनल हारा भारत

पहली बार महिला एशिया कप टी-20 में भारत को 3 विकेट से हराकर बांग्लादेश चैंपियन बन गया. इससे पहले एशिया कप के 6 टूर्नामेंट हो चुके हैं, जिसपर भारत ने लगातार कब्जा किया, लेकिन इस सातवें टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने भारत से लगातार खिताब हासिल करने का सिलसिला छीन लिया.

टॉस हर गया था भारत

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रविवार को भारत के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज कर पहली बार महिला टी-20 एशिया कप पर कब्जा किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर(56) के अर्धशतक की बदाैलत बांग्लादेश के सामने 113 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर 3 विकेट रहते जीत दर्ज कर ली.

बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत दर्ज की

बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 9 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर हरमनप्रीत फेंकने आई. सामने खड़ीं संजीदा इस्लाम ने पहली गेंद पर 1 रन लिया. दूसरी गेंद पर रूमाना अहमद ने चाैका आैर तीसरी गेंद पर एक रन लिया. चाैथी गेंद पर हरमनप्रीत ने संजीदा को आउट किया. पांचवीं गेंद पर रूमाना ने 2 रन लेने की कोशिश की लेकिन वह रन आउट हो गईं. अब बांग्लादेश को अंतिम गेंद पर 2 रनों की दरकरार थी. लेकिन जहानरा आलम ने मिड विकेट से 2 रन चुनाकर बांग्लादेश को जीत दिला दी.