Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अरबाज खान ने कबूली IPL में सट्टेबाजी की बात, मलाइका से तलाक की वजह थी ये

आईपीएल और सट्टेबाजी का रिश्ता बहुत पुराना है. आईपीएल सट्टेबाजी में कई बार सेलिब्रिटी भी फंसे हैं. इस बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के बाद 2 साल का बैन भी लगाया गया था. इससे पहले पहलवान दारा सिंह के बेटे विंदु सिंह पर IPL में फिक्सिंग का आरोप लगा था. उन पर आरोप है कि वो बुकी और खिलाड़ियों के बीच बिचौलिए का काम करते थे. इस मामले में वो गिरफ्तार भी हो चुके हैं.

अरबाज ने जुर्म कबूला

इन दिनों IPL में सट्टेबाजी के आरोप झेल रहे अरबाज खान ने शुक्रवार को पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. अरबाज खान ने कबूला कि वह पिछले 6 साल से आईपीएल में सट्टा खेल रहे थे, इस दौरान उन्होंने 3 करोड़ से ज्यादा रुपए सट्टेबाजी में गंवाए. साथ-साथ उन्होंने बुकी सोनू जालान से अपने रिश्तों की बात भी कबूली.

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अरबाज खान ने इस मामले में मुख्य गवाह बनने की इच्छा जताई है. अगर अरबाज इस केस में गवाह बन जाते हैं तो उनके साथ नरमी बरती जाएगी. हालांकि ठाणे पुलिस अगर मुख्य आरोपी बुकी सोनू जालान पर मकोका लगाती है तो उससे जुड़े सारे लोगों पर मकोका लगाया जाएगा.

सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं अरबाज

ऐसे में अगर अरबाज खान सरकारी गवाह बन जाते हैं तो उनके साथ इस केस में नरमी बरती जाएगी. साथ-साथ अरबाज ने यह भी कबूला कि पैसे नहीं चूकाने पर बुकी सोनू जालान उन्हें कॉल कर धमकाता था. पुलिस पूछताछ में यह भी पता लगा कि अरबाज खान सट्टेबाजी के आदि हो चुके थे, इस बात को पूरा खान परिवार बखूबी जानता था.

फिलहाल पुलिस कार्रवाई पूरी हो चुकी है, थाने से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए अरबाज ने पुलिस कार्रवाई में पूरी तरह साथ देने की बात कही. सूत्रों से यह भी पता चला कि आईपीएल 2018 में पूरे सीजन में बुकी सोनू जालान ने 500 करोड़ कमाए थे. चेन्नई-हैदराबाद के बीच हुए फाइनल में कमाई का यह आंकड़ा 10 करोड़ पार रहा था.

मलाइका के तलाक की वजह

पुलिस सूत्रों का दावा है कि मलाइका अरोड़ा से अरबाज के तलाक की एक वजह यह भी थी कि वे सट्टेबाजी कर रहे थे और वसूली के लिए मलाइका के पास फोन आने लगे थे. दोनों का 2017 में तलाक हुआ था.

अरबाज की इस आदत से सलमान भी नाराज थे

पुलिस सूत्रों का दावा है कि अरबाज की सट्टेबाजी की लत की वजह से ही सलमान भी नाराज रहने लगे. दिवाली के वक्त वो अरबाज पर हाथ उठाने वाले थे कि मां बीच में आ गईं. अरबाज की इन्हीं हरकतों की वजह से सलमान ने उनकी फिल्म दबंग 3 से भी हाथ खींच लिए.