Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लगाता एक हफ्ते मोबाइल चलाने से हुई महिला की ऐसी हालत, तस्वीरें करतीं है दर्द जाहिर…

वैसे तो आपने कई बार सुना होगा कि मोबाइल कई तकनीकी खराबी की  वजह से फट जाते हैं जिनकी वजह से कई बार कई लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है… लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वाकया बताने जा रहें हैं जिसे सुन आप हैरान राज जायेंगे. 

दरअसल, लम्बे समय तक सेलफोन का इस्तेमाल आपके लिए हानिकारक हो सकता है ये सभी जानते हैं लेकिन इस तस्वीर को देखकर आप मान जायेंगे कि क्या हो सकता है.

आपको बता दें, चीन की खबरों के अनुसार मामला हुनान के चंगासा का है जहां पर एक महिला ने लगातार 7 दिन तक इतना मोबाइल चलाया कि अब उसकी अंगुलिया सीधी नहीं हो रही.

दिन रात मोबाइल चलाने से हुई ऐसी हालत 

दिन रात मोबाइल चलाने से उसकी उंगलियां वैसी की वैसी ही रह गई. अगर आप भी ज्यादा मोबाइल चलाते हैं तो अभी से संभाल जाएँ. खबर की मानें तो महिला एक हफ्ते को छुट्टी पर थी और इसी दौरान वो अपने दोस्तों से लगातार चैटिंग कर रही थी जिसके कारण उसकी ये हालत हो गई.

बताया जा रहा है महिला सिर्फ सोने के समय ही फ़ोन को छोड़ती थी, वर्ना दिनभर वो चैटिंग करती थी और फ़ोन कड़ी महंगा होने के कारण हाथ से छोड़ती भी नहीं थी. इसके बाद जब हाथ में दर्द शुरू हो गया जिसके बाद उसे ये याद आया कि अब उसकी उंगलियां सीधी ही नहीं हो रही हैं.

उसने डॉक्टर को बताया और इलाज के बाद ही उसके हाथ ठीक हो पाए. इससे आप भी समझ ही गए होंगे कि ज्यादा मोबाइल चलना कितना खतरनाक हो सकता है.