Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Apple ने लॉन्च किए iPhone ंX के तीन नए वेरियंट, जानिए कीमत और खासियत

कूपर्टीनो: अमेरिका की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल ने बुधवार देर रात को आईफोन सीरीज के तीन नए मॉडल लॉन्च कर दिये हैं। इसके अलावा कंपनी ने स्मार्टवॉच के  तौर पर एपल वॉच सीरीज 4 भी कर दी है। कंपनी ने अमेरिका स्थित स्टीव जॉब्स थियेटर में iPhone सीरीज के iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR है।

एपल ने सबसे पहले फ्लैगशिप फोन आईफोन एक्स (टेन) के सक्सेसर के रूप  में iPhone Xs उतारा है। वहीं इसके बाद आईफोन एक्सएस मैक्स को लॉन्च किया। कंपनी ने दोनों आईफोन्स को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ उतारा है। इसके साथ ही यह डॉल्बी विजन एचडीआर 10 के साथ आएगा। एप्पल ने बताया है कि ये आईफोन ग्राहक को गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।

iPhone Xs 5.8 इंच की सुपर रेटीना ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। जबकि iPhone XS Max में 6.5 इंच की स्क्रीन होगी। दोनों फोन्स में बारीक बेजल दिया गया है। अगर स्क्रीन का आकार और बैट्री को छोड़ दें, तो आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स एक जैसे ही नजर आते हैं।

iPhone Xs और iPhone XS Max में एपल ने ए12 बायोनिक 6-कोर चिप दिया है। इनके कैमरा में काफी सुधार किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि एपल ने 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट भी बाजार में उतारा है। Xs का प्रारंभिक वैरियंट अब भी 64जीबी का ही है। इसके अलावा 256जीबी का मॉडल भी है।

 इसके अलावा कंपनी ने एक्स सीरीज का एक किफायती वैरियंट Apple iPhone XR भी लॉन्च किया है, जिसमें एलसीडी स्क्रीन दिया गया है। इसमें 6.1 इंच की स्क्रीन होगी। हालांकि, यह फोन 3डी टच के साथ नहीं आएगा। इसके अलावा इसमें फेस आईडी मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा।

तीनों फोन्स की कीमत

iPhone XS की कीमत 99,900 रुपये होगी। वहीं, iPhone XS Max की कीमत 109,900 रुपये होगी। ग्राहक इन iPhone की बुकिंग 14 सितंबर से करा सकेंगे और 21 सितंबर से शिपिंग शुरू हो जाएगी। इसके अलावा एपल के तीसरे फोन iPhone XR की कीमत  76,900 रुपये होगी।  जिसकी बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसकी