Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Apple Days सेल: iPhone X से iPhone SE तक मिल रही है भारी छूट

भारतीय यूजर्स में नए से लेकर पुराने iPhone को लेकर दीवानगी अभी भी कम नहीं हुई है. चाहे कई साल पुराना iPhone 5S हो या फिर iPhone 6 ऐसे मॉडल भी बाजार में खूब बिक रहे हैं. इसके पीछे की वजह आप बखूबी समझते हैं. 12 फरवरी से 15 फरवरी तक ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Apple Days सेल लगी है.

इस सेल में ना सिर्फ पुराने iPhone मॉडल्स पर डील मिल रही है, बल्कि iPhone X जैसे अब तक के सबसे महंगे और नए iPhone पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं कौन से iPhone पर आपको क्या डिस्काउंट दिया जा रहा है और आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं.

अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. इस सेल में iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 6 Plus, iPhone 6s, iPhone 6 और iPhone SE पर छूट मिल रही है. इसके अलावा यहां ऐपल वॉच, इयर पॉड्स और आईपैड्स पर भी छूट मिल रही है. आप अगर चाहें तो 149 रुपये एक्स्ट्रा देकर बाइबैक ऑफर भी ले सकते हैं जिसके तहत तय समयसीमा में आपको रिटर्न करने पर आधे पैसे लौटा दिए जाएंगे.

iPhone X : इस स्मार्टफोन के 64GB वेरिएंट की असल कीमत 89,000 रुपये है लेकिन यहां आपको यह 82,999 रुपये का मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10,000 रुपये एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा जो कैशबैक के तौर पर होगा. iPhone X 256GB वेरिएंट पर भी यह ऑफर लागू होता है.

 iPhone 8 Plus की असल कीमत 73,000 रुपये है, लेकिन यहां यह 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल रहा है. इसका छोटा वेरिएंट iPhone 8, जिसकी असल कीमत 64,000 रुपये है यहां आपको 55,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा आप ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 8,000 रुपये का कैशबैक भी प सकते हैं.

iPhone 7 Plus की शुरुआती कीमत 59,000 रुपये है जो यहां 56,499 रुपये में उपलब्ध है . इसका 128GB मेमोरी वेरिएंट जिसकी असल कीमत 82,000 रुपये है वो यहां 62,500 रुपये में मिल रहा है. ऐसे ही iPhone 7 पर भी छूट मिल रही है. इसके अलावा iPhone 7 Plus पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 4,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है.

पुराने iPhone मॉडल्स की बात करें तो यहां iPhone 6 आप 25,299 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं जिस पर आपको 2,500 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है. ऐसे ही iPhone SE आप 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि iPhone 6s Plus यहां 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल रहा है.