Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रेलवे का बड़ा तोहफ़ा,अब बलरामपुर में भी मिला ‘अंत्योदय एक्सप्रेस’ को ठहराव

बलरामपुर|

  • अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का जिलेवासियों को तोहफा मिला है। सप्ताह में एक दिन लोगों को बांद्रा (मुम्बई) यात्रा का मौका मिलेगा।
  • बीते सोमवार को श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्र व सदर विधायक पल्टूराम ने बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर अंत्योदय एक्सप्रेस को गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिले के लोगों को रेल की पर्याप्त सुविधा देने का प्रयास कर रही है। बलरामपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आनंद मोहन ने बताया कि पहले यह अंत्योदय एक्सप्रेस का जिले के किसी भी स्टेशन पर ठहराव नहीं होता था।
  • अब जिले के लोगों को बलरामपुर रेलवे स्टेशन से अंत्योदय एक्सप्रेस 22921 व 22922 से सफर करने की सुविधा मिलेगी। सप्ताह के हर सोमवार को बांद्रा से गोरखपुर के लिए कानपुर, मथुरा होते हुए एक्सप्रेस बलरामपुर स्टेशन पर दोपहर 13.24 बजे रुकेगी। 

मिलेंगी ये सुविधायें

  • अनारक्षित ट्रेन में सीधे टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। ट्रेन के शानदार डिब्बों में मुसाफिरों को मोबाइल चार्ज करने व आरओ पानी की भी व्यवस्था रहेगी।
  • इसी तरह से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) के लिए कानपुर मथुरा होते हुए अंत्योदय एक्सप्रेस प्रात: 6.37 बजे बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
  • ट्रेन सभी डिब्बें अनारक्षित है। मुसाफिरों को टिकट आरक्षण कराने की कोई जरूरत नहीं है। सभासद संजय मिश्र, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, भगवतीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष ताराचंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण चंद्र शुक्ला, बृजेंद्र तिवारी, आकाश पांडेय व पंकज मिश्रा सहित अनेक लोगों ने खुशी प्रकट की है।