Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुंभ नगरी में 6 हजार कलाकारों ने पेंटिंग बना कर बनाया एक और Guinness World Record

तीर्थनगरी प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में शुक्रवार को एक और guinness world record बना। आज सुबह 10 बजे मेला प्राधिकरण के द्वारा मेला क्षेत्र के सेक्टर-1 स्थित गंगा पंडाल में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं नें अपने हाथों से पेंटिंग की। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के हाथों की छाप से जय गंगे नाम की पेंटिग करायी गई।

माई पेंट सिटी योजना के अंतर्गत पूरे प्रयागराज शहर के चौराहों, पुलों, भवनों आदि को कलाकृतियों से सजाया गया है। इस अभियान में लगे सभी छह हजार कलाकार शुक्रवार को गंगा पंडाल में कैनवास पर पेंटिंग की। हर गतिविधि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी हुई।

इसके पहले 28 फरवरी को एक साथ 510 बसो का एक ही रूट पर संचालन करके विश्व रिकॉर्ड कायम किया गया और अब एक साथ हजारों की संख्या में पेंटिग करवाकर एक नया रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज करवाया गया।