Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फ्लू के चलते अमेरिका में हुई 80,000 लोगों की मौत …

आजकल बीमारियों की वजह से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में लोग मौत के मुँह में समाते जा रहे है।

यह आपदा सिर्फ गरीब देशों में ही नहीं है बल्कि अपने आप को विश्व शक्ति कहने वाले अमेरिका जैसे बड़े-बड़े देश भी इन बिमारियों से बच नहीं पाए है। 

अभी हाल ही में अमेरिका में बिमारियों से जुडी एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमे कुछ चौकाने वाले डरावने तथ्य सामने आये है।

80,000 लोगों की हुई मौत

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका में  पिछली सर्दियों में फ्लू और इससे जुडी ऐसी अन्य बिमारियों की वजह से 80,000 लोगों की मौत हो गई है। यह आकड़ा पिछले चालीस सालों में फ्लू से हुई मौतों में सबसे ज्यादा है। यह रिपोर्ट अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की और से पेश की गई है।

सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक डॉ. रॉबर्ट रेडफील्ड ने हाल ही में अमेरिकी मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस रिपोर्ट की जानकारी दी है। 

इस खुलासे के बाद से अमेरिका की जनता और प्रशासन के साथ-साथ पूरी दुनियाँ भी चौक गई है। गौरतलब है कि सर्दी और उससे जुडी  बिमारियों की वजह से पिछले कुछ सालों में दुनिया  भर में मृतकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।