Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वसुंधरा सरकार को लेकर अमित शाह की भविष्यवाणी, कहा- फिर आएगी राजस्थान में …

आम चुनाव को महज़ अब 8 महीने ही बचे हैं तो हर पार्टी अपनीओ अपनी तरफ से कुछ ख़ास तैयारी कर रही है. आपको बता दें, अमित शाह आज अपने चुनावी अभियान के चलते राजस्थान दौरे पर हैं.

राजसमंद में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली  भाजपा सरकार ने गांव-गांव तक सुख-सुविधाओं पहुँचाने का काम किया है. 

आने वाली सरकार बन सकती है बीजेपी 

इतना जी नहीं उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो 13वे वित्त आयोग में राजस्थान को 1,09,000 करोड़ रुपये मिलते थे जबकि केंद्र में मोदी जी की सरकार आने के बाद 14वे वित्त आयोग में राजस्थान को 2,63,000 करोड़ रुपये देने का काम किया गया है.

उन्होंने राजस्थान में फिर से वसुंधरा सरकार के आने का दावा करते हुए कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान की जनता फिर से वसुंधराजी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने वाली है. एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए अमित शाह ने कहा है कि राहुल गाँधी पहले अपनी पार्टी का ये पक्ष स्पष्ट करे कि देश में बांग्लादेशी घुसपैठिये रहने चाहिए या नहीं ?

उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये, देश के सुरक्षा कवच में सुराख़ की तरह हैं, अगर उन्हें नहीं हटाया गया तो ये सुराख़ और बड़ा होता जाएगा. लेकिन ये बड़े दुःख की बात है कि देश की सुरक्षा के मामले में भी कांग्रेस को वोट बैंक ही दिखाई देता है.