Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमित शाह का मिशन यूपी शुरू, डेढ़ लाख बूथ प्रमुखों से साधेंगे सीधा संवाद

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार कर ली हैं। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सपा-बसपा गठबंधन और गांधी परिवार की अहम सदस्य प्रियंका गांधी की सियासत में आने से आने वाली चुनौतियों का सामने करने के लिए बड़ी रणनीति तैयार कर ली है।

दरअसल अमित शाह 30 जनवरी से 8 फरवरी के बीच 6 बैठकें करने जा रहे हैं। जिसके जरिए वो करीब डेढ़ लाख बूथ प्रमुखों से सीधा संवाद करेंगे। इस क्रम में शाह कुंभ में डुबकी के जरिए हिंदुत्व की राजनीति को नई धार देने के साथ ही सहयोगियों अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के गिले शिकवे भी दूर करेंगे।

वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक शाह की योजना बूथ प्रबंधन के जरिए मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत मत प्रतिशत को हर हाल में बढ़ाने की है। यही कारण है कि राज्य इकाई को सूबे के सभी छह क्षेत्रों से जुड़े बूथ में तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।

आपको बताते चलें कि अपने यूपी दौरे में शाह 30 जनवरी को कानपुर और लखनऊ में, 2 और 6 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 8 फरवरी को गोरखपुर और वाराणसी में बूथ प्रमुखों की बैठकों को अलग-अलग संबोधित करेंगे। हर बैठक में करीब 25 हजार बूथ प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इन बैठकों में सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, चुनावी प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे।

हालांकि अभी तारीख तय नहीं है, मगर अपने यूपी प्रवास के दौरान शाह की योजना नाराज चल रहे अपना दल और एसबीएसपी के गिले शिकवे दूर करेंगे। अपना दल लगातार राज्य सरकार और राज्य इकाई पर उपेक्षा करने का आरोप लगा रहा है, जबकि एसबीएसपी के मुखिया राजभर राज्य के साथ साथ केंद्र सरकार पर भी हमलावर है।