Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

धारा 370 और राम मंदिर निर्माण पर कुछ नहीं बोलते अमित शाह: शिवसेना

मुंबईः संघ प्रामुख मोहन भागवत ने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। उनके इस बयान की सराहना करते हुए शिवसेना ने शुक्रवार को केंद्र के कई नेताओं पर हमला बोला।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि वह बीजेपी को अगले 50 सालों तक सत्ता से न हटा पाने की बात बलते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 को खत्म करने और राम मंदिर निर्माण पर कुछ नहीं बोलते।
शिवसेना ने कहा कि मोदी सरकार भागवत के बयान के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के मुद्दे को ”गंभीरता से ले।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने हालांकि राय व्यक्त की कि मंदिर मुद्दे को सिर्फ चुनावी वादे तक सीमित कर दिया गया है और इसलिये यह हिंदुत्व का माखौल उड़ाने वाला मुद्दा बन गया है।
शिवसेना ने सवाल उठाया है की संघ प्रमुख द्वारा मंदिर पर अपनाया गया रूख प्रतिबद्धता से जुड़ा है। लेकिन क्या उस प्रतिबद्धता का एक अंश भी राजनेताओं के अंतर्मन में बचा है?