Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिकी वायुसेना ने की बड़ी गलती, आतंकी समझ अपने ही पुलिसकर्मियों पर कर दी बमों की बारिश

वॉशिंगटन। अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकियों के सफाए के लिए अक्सर ही एयर स्ट्राइक को अंजाम देता रहता है। हालांकि इसी प्रक्रिया के अंतर्गत अमेरिका की एक बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल अमेरिका की एयरफोर्स ने अफगान पुलिस पर आतंकी होने के संदेह में उन पर बमों की बारिश कर दी है। जिसके चलते अफगानिस्तान के 17 पुलिसकर्मी मारे गए हैं और 14 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह घटना हेलमंड प्रांत की है, जहां पर तालिबान आतंकियों से मुकाबलना करने पहुंची अफगान पुलिस पर अमेरिकी एयरफोर्स ने उन्हें आतंक समझ बम बरसा दिए हैं। इस घटना के बाद हेलमंड प्रांतीय परिषद के प्रमुख अताउल्लाह अफगान ने बताया है कि यह घटना हेलमंड प्रांत के नाहर-ए-साराज जिले की है। जहां पर अफगान सुरक्षाबलों और तालिबानी आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।

इसी दौरान जब आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अमेरिकी वायुसेना की मदद मांगी गई, तो आतंकियों को हाईवे पर सुरक्षा चेकपोस्ट से पीछे खदेड़ने के लिए अफगान पुलिस को बुलाया गया। अफगान पुलिस जिस समय आतंकियों को पीछे खदेड़ रही थी, कि तभी अमेरिकी वायुसेना ने हवाई हमले कर दिए। इस हमले में आतंकियों को तो उनता नुकसान नहीं हुआ लेकिन अफगान पुलिस के 17 जवान मारे गए। इसके साथ ही 14 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना की पुष्टि हेलमंड प्रांत के गवर्नर की ओर से की गई है। उन्होंने कहा है कि इसकी जांच की जा रही है। वहीं तालिबान की ओर से यारी यूसुफ अहमदी ने कहा है कि अमेरिका की सेना ने अपने ही साथियों पर हमले करके लगभग 35 पुलिसकर्मियों को मार दिया है। जिनमें चार कंमांडर भी शामिल थे।