Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेजन ने फिर किया हिंदुओं का अपना, डिस्प्ले किया हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले टॉयलट सीट और जूते-चप्पल

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे वह सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के गुस्से का शिकार हो रहा है। फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग हैशटैग अमेजन बॉयकॉय यानी अमेजन का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही अमेजन ऐप को भी अनइंस्टॉल करने का अनुराध किया जा रहा है। मामला इतना गंभीर था कि बात भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक पहुंची है। नीचे जानिए आखिर कंपनी से क्या गलती हुई…

अमेजन ने की बड़ी गलती

दरअसल, पूरा विवाद तब शुरु हुआ जब अमेजन के रिटेल सेल प्लैटफॉर्म पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले टॉयलेट सीट कवर और जूते चप्पल दिखाए पड़े। हालांकि ये प्रॉडक्ट ऐमजॉन डॉट इन पर नहीं मिल रहे हैं। लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर हिंदू-देवी देवताओं और भारतीयों को चोट पहुंचाने वाले प्रॉडक्ट्स को टैग कर कुछ ट्वीट सामने आए। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई औरदेखते ही देखते अमेजन के खिलाफ 24,000 से ज्यादा ट्वीट किए गए। कुछ ट्वीट में तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया गया।

अमेजन ने दिए कार्रवाई के संकेत

संपर्क करने पर अमेजन के प्रवक्ता ने भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि अमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ऐसे विक्रेताओं को कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से हटा सकती है। प्रवक्ता ने बताया कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है।