Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, टूटा चार साल का रिकॉर्ड

श्रीनगर। साल 2019 में अमरनाथ यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह और जोश तो है ही, बल्कि उनकी बढ़ी हुई तादात ने पिछले चार सालों के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। दरअसल, 1 जुलाई से 16 जुलाई यानी महज 16 दिनों के बीच लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की है, जो पहले पखवाड़े में पिछले चार साल में सर्वाधिक है। बुधवार को जम्मू से 4,584 श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना हुआ।

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि एक जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 16 दिनों में 2,05,083 श्रद्धालुओं ने समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले चार साल में पहले पखवाड़े में अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की यह सर्वाधिक संख्या है।”

पुलिस ने आज यहां कहा कि 3,967 यत्रियों का एक और जत्था आज सुबह घाटी के लिए दो सुरक्षा काफिले में रवाना हुआ। पुलिस ने आगे बताया, “भगवती नगर यात्री निवास से इनमें से 1,972 यात्री बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 2,612 यात्री पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं। एसएएसबी के अधिकारियों के अनुसार, प्राकृतिक कारणों से अब तक 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।